पिय मिलन श्रृंगार दर्पन , नदी की चंचलता धारा शाश्वत, सुष्मित हृदय जीवन शाश्वत, कंठ का स्वर पक्षी का कलरव, सूर्य किरण उजला मन, नौका विहार जल तरंग, दीपक की लौ प्रकाशित मन, सत्कर्म जीवन धर्म, सुगंध हारसिंगार का पुष्प । - आनन्द कुमार Humbles.in
मनीप्लांट
जगत - प्लांटी
वानस्पतिक नाम : Epipremnum aureum
यह मूलत: मलेशिया, इण्डोनेशिया का लता रूप में पसरने वाला पौधा है। यह सम्पूर्ण भारत में पाया जाता है । इसकी पत्तियाँ सदा हरी रहतीं हैं। ये तने पर एकान्तर क्रम में लगी होती हैं, और हृदयाकार होती हैं ।
मनी प्लांट देखने में अति सुन्दर होता है, और घर की शोभा बढ़ती है । बहुत से लोगों का मत है, कि घर में यह शुभता का प्रतीक होता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें