सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्ञान

 ज्ञान एक ऐसा आभूषण है  जो पहनता है  दूर तलक जगमगाता है ।।       - आनन्द कुमार 

आनन्द प्राप्ति के लिए सबसे सरल मार्ग

 

आनन्द प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयास

 

खुद से बात करना

 

पुष्प का खिलना

 

सोशल मीडिया की इस आभासी दुनिया में वास्तविक रिस्ते बनाए रखिए

 

जीवन निर्वाह

 

हाॅं साहेब परिंदों को भी अपने आशियानों से निकलना पड़ता है

 

Leaf Attachment And Leaf Shape

Sessile Leaf   :   A Leaf Without Stalk. Petiolate Leaf : A Leaf With Stalk.  Leaf Shape : (a) Linear : Long And Narrow, Both Sides Are Parallel . e.g. Most Of The Grasses. (b)   Lanceolate : Lense Shaped Much Longer Than Broad. e.g. Nerium. (c) Ovate :  The Leaf With Oval Leaf Margin. e.g. Chinarose. (d) Elliptical : OVal In Outline With Narrow Ends. e.g. Guava. (e) Reniform : Kidney Shaped. e.g. Centella asiatica. (f) Sagittate : Arrow Head Shaped. e.g. Sagittaria. (g) Lyrate : Pinnatelyfied But With An In Larged  Terminal Lobe, And Lower Lobe Are Smaller. e.g. Mustard. (h) Cordate : Heart Shaped. e g. Pine. - Anand Kumar   Humbles.in

सेरोगेसी : सेरोगेट माॅं

 आज के इस युग में विज्ञान ने इतनी तकनीकियाॅं विकसित कर  दीं हैं, जिससे असम्भव कार्य भी सम्भव हो गये हैं । जिस भी क्षेत्र में देखो विज्ञान ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया  है , चाहें कृषि क्षेत्र में देख लीजिए चाहें चिकित्सा क्षेत्र में, कहने  का आशय है कि यह जो युग है, एक वैज्ञानिक युग है । एवं विज्ञान निरन्तर उपलब्धियाॅं हासिल करते जा रहा है । उन सभी उपलब्धियों में सेरोगेसी पद्धति को एक बड़ी उपलब्धि  माना जा सकता है ।  जिसमें बाॅंझपन वाले दम्पतियों को अपनी सन्तान प्राप्ति का  सुख सम्भव हो गया है । जिन स्त्रियों का गर्भाशय अल्प विकसित होता है, अथवा उनके अण्डाशयों में अण्डा (Ova) नहीं बनता है, तो उनके लिए यह जैव तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है । सेरोगेसी पद्धति को हम निम्न प्रकार से समझ सकते हैं - अगर कोई स्त्री गर्भधारण में समर्थ नहीं है तो  इन विट्रो फर्टिलाइजेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर टैकनिक  ( In Vitro Fertilisation And Embryo  Transfer  Technique ) द्वारा किसी दूसरी स्त्री के  गर्भाशय में अण्डे  ( Ova ) को निक्षेपित कर देते हैं, जहाॅं  भ्रूण ( Embryo )  का वर्धन पूरा होता है । ऐसी स्त

कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं उच्च अंको का महत्व

विद्यार्थियों हार्दिक स्वागत है आपका हमारे एजुकेशनल  एंड  पोएट्री ब्लॉग "हम्बल्स" पर : आज हम आपको बताने वाले हैं कि कम समय में बोर्ड  परीक्षा  की तैयारी कैसे करें एवं उच्च अंक प्राप्त करने का महत्व क्या है : प्रिय विद्यार्थियों सबसे पहले तो यह बताना चाहूॅंगा , कि यदि आप पूरे सत्र लगातार पढ़ाई करते रहे, तो आपको कोई भी  टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बस आप काॅन्टीनुअशली जो भी  आपने साल भर पढ़ा है, उसका अच्छे से रिवीजन कर लेना है । जिन बच्चों ने पूरे सत्र अच्छे से पढ़ाई नहीं की है अथवा किसी कारणवश काॅन्टीनुअशली पढ़ाई नहीं कर पाए, तो उनके लिए यह समय कठिन साबित हो सकता है । अब आप वगैर कोई समय गंवाए अपनी पूरी ताकत और पूरा  समय परीक्षा की तैयारी में झोंक दीजिए । यदि आपने अभी मेहनत नहीं की तो पूरी जिंदगी यह मलाल रहेगा कि काश अच्छे से मेहनत कर ली होती, तो आज इस मार्कशीट पर अच्छे नम्बर लिखे होते । जब - जब आप मार्कशीट देखेंगे तब - तब आपका मन आपको  ही कोसेगा, और आप बार - बार ग्लानि से भरते रहेंगे । वैसे तमाम नौकरियों में आपके एकेडमिक अंको का ज्यादा महत्व नहीं है । परन्तु कुछ नौकरियों में इ

Types Of Leaves

 Simple Leaf :  A Leaf In Which Leaf Margine Is Incised To Any  Depth But Not Down To The Midrib Or Petiole. e.g. Mango 🥭 Compound Leaf :  A Leaf In Which Leaf Blade (Margined) Is  Incised Up To The Midrib Or Petiole Thus  Dividing Into Two Or More Segments Called  Leaflets. It May Be Of Following Types : (1) Palmatly Compound Leaf :  A Compound Leaf In Which Many Leaflets Attached At The Tip Of Single Petiole. It May Be Following Types : (a) Unifoliate :  A Palmately Compound Leaf With  Single Leaflet Developed From The Tip Of  Petiole. e.g. Citrus. (b) Bifoliate :  A palmateli compound with Two Leaflet. e.g. Prinsepia. (c) Trifoliate - Three Leaflet e.g. Oxalis. (d) Quadrifoliate : Four 🍀 Leaflet. e.g. Marcelia. (e) Pentafoliate  : Five 🌿 Leaflet. (f) Multifoliate : Many Leaflets. e.g. Bombax.  (2) Pinnately Compound Leaf :  A Compound Leaf In Which Leaflets  Are Arranged Along The Sides Of The Rachis. e.g. Cycas. It May Be Following Types  : (a) Paripinnate : A Unipinnate Leaf

Phyllotaxy : The Arrangement Of Leaves On Stem

 The Arrangement Of Leaves On Stem : Alternate : When The Leaves Developes Singly (Arising) On  Each Different Nodes. e.g. Ipomoea, Ginger etc .  Opposite : In This Condition Two Or More Leaves Develope From The Same Nodes.  Decussate :  A Pair Of Leaves Present At The  Right Angle [ 90°] To Another Pair Of Leaves. e.g. Calotropis . Whorled : In This Condition More Than Two Leaves Present At Each Node And Arranged A Circle. Stipule   : It Is An Appendage Present At The Basal  Part Of Leaves. Stipulate : Stipule Is Present. e.g. Rose 🌹 Exstipulate :  Stipule Is Absent At The Base Of Leaf  e.g . Ipomoea etc . - Anand Kumar  Humbles.in