ज्ञान एक ऐसा आभूषण है जो पहनता है दूर तलक जगमगाता है ।। - आनन्द कुमार
तितली रानी, तितली रानी तुम तो हो बड़ी सयानी । मैं दौड़ूं तो तुम उड़ जातीं, ना जाने कितने खेल खिलातीं ।। तुम तो हो मित्र हमारी, फिर हमें देखकर क्यों उड़ जातीं ? आओ प्यारी तितली आओ, पुष्पों पर तुम मॅंडराओ । प्रकृति ने ना जाने कितने रंग दिये उन रंगों को हमें दिखलाओ, आओ प्यारी तितली आओ ।। आओ हम सब मिलकर खेलें, जीवन के पलों का " आनन्द " ले लें । कहीं ये बचपन बीत न जाए, तुम्हारा साथ छूट न जाये आओ हम सब मिलकर गाएं, ये सुहाने बसंत सुहाये ।। पीली सरसों पर तुम मितलातीं तरह-तरह के राग सुनातीं । तुम्हें देख अलसी मुस्कायी, मेरे आंगन " तितली रानी " आई तुम्हें देख मन मेरा हर्षित होता, कविता करने को मन करता ।। - आनन्द कुमार Humbles.in