विद्यार्थियों हार्दिक स्वागत है आपका हमारे एजुकेशनल
एंड पोएट्री ब्लॉग "हम्बल्स" पर :
आज हम आपको बताने वाले हैं कि कम समय में बोर्ड
परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं उच्च अंक प्राप्त करने का
महत्व क्या है :
प्रिय विद्यार्थियों सबसे पहले तो यह बताना चाहूॅंगा , कि यदि
आप पूरे सत्र लगातार पढ़ाई करते रहे, तो आपको कोई भी
टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बस आप काॅन्टीनुअशली जो भी
आपने साल भर पढ़ा है, उसका अच्छे से रिवीजन कर लेना है ।
जिन बच्चों ने पूरे सत्र अच्छे से पढ़ाई नहीं की है अथवा किसी
कारणवश काॅन्टीनुअशली पढ़ाई नहीं कर पाए, तो उनके लिए
यह समय कठिन साबित हो सकता है ।
अब आप वगैर कोई समय गंवाए अपनी पूरी ताकत और पूरा
समय परीक्षा की तैयारी में झोंक दीजिए ।
यदि आपने अभी मेहनत नहीं की तो पूरी जिंदगी यह मलाल
रहेगा कि काश अच्छे से मेहनत कर ली होती, तो आज इस
मार्कशीट पर अच्छे नम्बर लिखे होते ।
जब - जब आप मार्कशीट देखेंगे तब - तब आपका मन आपको
ही कोसेगा, और आप बार - बार ग्लानि से भरते रहेंगे ।
वैसे तमाम नौकरियों में आपके एकेडमिक अंको का ज्यादा
महत्व नहीं है ।
परन्तु कुछ नौकरियों में इसका महत्व प्रबल रूप से है -
जैसे कि डाक विभाग की कुछ पोस्टें उच्च अंको पर ही डिपेंड
करती हैं ।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निकलने वाले पद उन्ही को
प्राप्त होते हैं जिनके हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में
उच्च अंक हैं ।
इण्टरमीडिएट के बाद यदि आपको उच्च शिक्षण संस्थान में
दाखिला लेना हो तो ऐसी कई यूनिवर्सिटीज हैं, जो केवल
उच्च अंको वाले विद्यार्थियों को ही प्रवेश देते हैं, यदि आपके
नम्बर कम हैं तो आप एडमिशन के लिए आवेदन भी नहीं कर
सकते ।
पढ़ाई करने का समय थोड़ा और बढ़ाइये ।
इस समय कम से कम आपको छः घंटे पढ़ाई
करनी ही करनी है ।
सभी विषयों में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न अवश्य होते हैं जो लगभग
हर एक - दो साल के अन्तराल पर बार-बार पूॅंछे जाते हैं, उनको
ज्यादा पढ़िए यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि
महत्वपूर्ण प्रश्न कौन से हैं तो आप अपने विषय अध्यापकों की
मदद अवश्य लीजिए ।
प्रश्न हल करते समय विशेष ध्यान रखें जिनमें आरेख या
डायग्राम बनना हो उसे अवश्य ही बनायें ।
कम से कम दो लाॅंग क्वेश्चनों को रोजाना याद करें ।
लिख-लिख कर याद करें ।
डायग्रामों की प्रेक्टिस करें ।
इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राएं जो विज्ञान वर्ग से हैं वो रसायन
विज्ञान की रासायनिक अभिक्रियाओं पर विशेष ध्यान दें ।
भौतिक विज्ञान के डेरीवेशन और न्यूमेरिकल्स पर अथक
परिश्रम करें ।
लगातार परिश्रम करें, कम समय में यदि तैयारी करनी है तो
ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई पर ही खर्च करें ।
पढ़ने के मध्य में थोड़ा आराम कर लें या फिर थोड़ा टहल लें
और फिर मनपूर्वक पढ़ाई में जुट जायें ।
तनाव बिल्कुल न लें ।
इस समय स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें ।
संसार में ऐसी कोई घुट्टी नहीं है जिसे पीने से वगैर पढ़े वगैर
अभ्यास के आपको सब कुछ ज्ञात हो जाए और आप ज्ञानी
हो जायें ।
आप अभ्यास करें रिजल्ट की चिंता छोंड़े हमें परम विश्वास है
कि आप सफल अवश्य होंगे ।
आपने यह सुप्रचलित दोहा तो अवश्य पढ़ा होगा -
करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान,
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान ।।
- आनन्द कुमार
प्रवक्ता (प्राणि विज्ञान)
Humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें