हमारा नया संसद भवन - आज भारत हर्षोल्लास के साथ नये संसद भवन की बधाई ले रहा है, आज भारत के लिए गौरव का दिन है, यह एक ऐतिहासिक क्षण है । वैभवशाली, गौरवशाली नये संसद भवन को 28 मई 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को समर्पित कर दिया, यह ढाई साल में बनकर तैयार हुआ । नये संसद भवन में प्रधानमंत्री जी ने पवित्र सेंगोल की पूजा-अर्चना की और फिर इसे संसद भवन में स्थापित कर दिया । पवित्र सेंगोल भारत के न्याय, निष्पक्षता, संप्रभुता, एवं सामर्थ्य का प्रतीक है । हमारे देश का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, यह धर्मनिरपेक्षता और अखण्डता को दर्शाता है, यह सभी के लिए समानता का भाव रखता है । संसद भवन कर्म और राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित होता है । नये संसद भवन के कुछ रोचक तथ्य - 1 . संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा को भदोही की विश्व प्रसिद्ध कालीन से सजाया गया है । 2 . 900 / कारीगर 2 सालों से बना रहे थे संसद भवन के लिए कालीन । 3 . कारीगरों ने करीब दस लाख घण्टों तक इन कालीनों की बुनाई की । 4 . नये भवन में लगने वाले सामान को चुन-चुनकर पूरे