विद्यार्थियों हार्दिक स्वागत है आपका हमारे एजुकेशनल एंड पोएट्री ब्लॉग "हम्बल्स" पर : आज हम आपको बताने वाले हैं कि कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं उच्च अंक प्राप्त करने का महत्व क्या है : प्रिय विद्यार्थियों सबसे पहले तो यह बताना चाहूॅंगा , कि यदि आप पूरे सत्र लगातार पढ़ाई करते रहे, तो आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बस आप काॅन्टीनुअशली जो भी आपने साल भर पढ़ा है, उसका अच्छे से रिवीजन कर लेना है । जिन बच्चों ने पूरे सत्र अच्छे से पढ़ाई नहीं की है अथवा किसी कारणवश काॅन्टीनुअशली पढ़ाई नहीं कर पाए, तो उनके लिए यह समय कठिन साबित हो सकता है । अब आप वगैर कोई समय गंवाए अपनी पूरी ताकत और पूरा समय परीक्षा की तैयारी में झोंक दीजिए । यदि आपने अभी मेहनत नहीं की तो पूरी जिंदगी यह मलाल रहेगा कि काश अच्छे से मेहनत कर ली होती, तो आज इस मार्कशीट पर अच्छे नम्बर लिखे होते । जब - जब आप मार्कशीट देखेंगे तब - तब आपका मन आपको ही कोसेगा, और आप बार - बार ग्लानि से भरते रहेंगे । वैसे तमाम नौकरियों में आपके एकेडमिक अंको का ज्यादा महत्व नहीं ह...