फीफा विश्वकप 2022 फाइनल - कतर(दोहा) - FIFA -Stands for Fédération Internationale de Football Association (French)
फीफा विश्वकप 2022 फाइनल : कतर ⚽
FIFA -Stands for Fédération Internationale de Football Association (French)
( फेडरेशन इन्टरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन )
फाइनल की टीमें - अर्जेंटीना v/s फ्रांस
लियोनेल मेसी (कप्तान- अर्जेंटीना)
ह्यूगो लाॅरिस (कप्तान- फ्रांस)
महामुकाबला : ⚽
अतिरिक्त समय में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं ।
3-3 की बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर मेसी (अर्जेंटीना) ने इतिहास रच दिया और तोहफे के रुप में अर्जेंटीना को तीसरा विश्व कप जीत कर दे दिया ।
अर्जेंटीना 36 साल बाद एक बार फिर फीफा विश्व कप चैंपियन बन गया ।
अर्जेंटीना ने इससे पहले 1986 में माराडोना की कप्तानी में यह ट्राफी जीती थी ।
अर्जेंटीना ने कुल खिताब अपने नाम किये - (तीन)- 1986, 1978 और 2022 (कतर)
ब्राजील ने 5 बार
इटली ने 4 बार
जर्मनी ने 4 बार खिताब जीते ।
बहुत ही रोमांचक रहा मुकाबला - ⚽
23वां मिनट -अर्जेंटीना का खाता खुला कप्तान मेसी द्वारा पेनाल्टी पर गोल दागा गया ।
36वां मिनट - अर्जेंटीना का दूसरा गोल एंजेल डी मारिया द्वारा दागा गया । अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त हासिल हुई ।
80वां मिनट म्बापे ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया ।
स्कोर 2-1 हुआ ।
81वां मिनट म्बापे का दूसरा गोल । फ्रांस की जबरदस्त
वापसी ।
स्कोर 2-2 हुआ ।
108वां मिनट मेसी (अर्जेंटीना) ने गोल दागा ।
118वां मिनट म्बापे (फ्रांस) ने पेनाल्टी पर गोल दागा और स्कोर 3-3 की बराबरी पर जा पहुंचा ।
म्बापे ने अपनी हैट्रिक पूरी की ।
फाइनल में म्बापे (फ्रांस) ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया ।
अर्जेंटीना की जीत : ⚽
पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर फाइनल को जीत लिया ।
फीफा वर्ल्ड कप पुरस्कार : ⚽
म्बापे ने सर्वाधिक 8 गोल किये उन्हें गोल्डन बूट अवार्ड मिला ।
मेसी ने कुल 7 गोल किए हैं उन्हें गोल्डन बॉल ट्राफी से नवाजा गया ।
गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को मिला गोल्डन ग्लोब
अवॉर्ड ।
किस टीम को कितनी मिली जीत की धनराशि : ⚽
जीतने वाली टीम अर्थात अर्जेंटीना को 347 करोड़ रुपये उपविजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान पर रहे क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रही मोरक्को की टीम को मिले 206 करोड़ रुपये ।
और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को मिले 140 करोड़ रुपये ।
Highlights : ⚽
पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई-
उन्होंने लिखा -
"इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक माना जायेगा,अर्जेंटीना को विश्व चैम्पियन बनने की बधाई, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया । अर्जेंटीना और मेसी के भारत में मौजूद लाखों प्रशंसकों ने इस जश्न में हिस्सा लिया"
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों टीम के उत्साह वर्धन के लिए मैच में मौजूद रहे ।
म्बापे : 23 साल 363 दिन की उम्र में दो विश्व कप के फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बने ।
भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण किया ।
- आनन्द कुमार
Humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें