# बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
# कैसे पढ़ें कि पढ़ा हुआ सब याद हो जाए
# बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बातें जो आपको बना सकती हैं टॉपर
प्रिय विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा नजदीक है और आप सभी के मस्तिष्क में एक ही बात घूम रही होगी कि पेपरों की तैयारी कैसे करें ? कैसे पढ़ाई करें कि पढ़ा हुआ सब याद हो जाए और मैं भूलूॅं भी ना ।
साथ ही मैं आपको यह समझा दूॅंगा कि बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें कि आपको आपकी मेहनत का प्रतिफल मिल जाए
बहुत से बच्चों को यह शिकायत रहती है कि सर मैंने सभी प्रश्न हल किए थे परन्त इच्छा अनुरूप रिजल्ट नहीं आया ।
तो मैं आज आप सबको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूॅं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकती हैं।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें -
जब बोर्ड परीक्षा नजदीक आती है तब बच्चों में घबराहट उत्पन्न हो जाती है वह सोचते हैं क्या - क्या पढ़ा जाए, क्या ना पढ़ा जाए ऐसा तो नहीं जो मैं पढ़ रहा हूॅं, याद कर रहा हूॅं, वह बोर्ड परीक्षा में आए ही ना ।
यदि आप इस उधेड़बुन में हैं तो आप एक अच्छे विद्यार्थी की भाॅंति व्यवहार नहीं कर रहे हैं । आप केवल महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने के चक्कर में बहुत से अच्छे प्रश्नों को नजरअंदाज कर देते हैं जो बोर्ड परीक्षा में आने के लिए अनुकूल होते हैं ।
मेरा तो मानना यह है की अगर आपको अच्छी तैयारी करनी है तो आप समय रहते अपने सभी विषयों के सम्पूर्ण सिलेबस का एक या दो बार मन पूर्वक और अच्छी प्रकार से अध्ययन कर लेना चाहिए । इससे यह लाभ होगा कि जो अति लघु उत्तरीय प्रश्न और बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं उनके लिए आप सक्षम हो जाएंगे और कोई भी अतिलघु उत्तरीय या बहुविकल्पीय प्रश्न छूटेगा नहीं और आप उसे सही-सही हल कर पाएंगे ।
टाइमटेबल बनाकर करें पढ़ाई -
यदि आपने अभी तक पढ़ने का टाइमटेबल नहीं बनाया है तो आपने सबसे बड़ी गलती की है क्योंकि आप बिना टाइमटेबल के दिशाहीन है । टाइमटेबल से पढ़ने का यह फायदा होता है कि आप रेगुलर अपने विषयों को सही समय दे पाते हैं और आपके सभी विषय अच्छे हो जाते हैं, और परीक्षा नजदीक आने पर घबराहट नहीं होती, कोई चिंता नहीं होती क्योंकि आपने पूरे सत्र अपने टाइमटेबल के हिसाब से पढ़ाई की होती है और तनावमुक्त होकर परीक्षा देते हैं और रिजल्ट आपके
मन मुताबिक ही आता है ।
इसलिए अगर आपने अभी तक टाइमटेबल नहीं बनाया है तो अभी कुछ भी नहीं बिगड़ा है बस आपको थोड़ा सा बदलाव करना है कि जो आपको विषय कठिन लगते हो, काॅंसेप्ट क्लियर ना हो तो उन विषयों पर टाइम ज्यादा दें।
सुबह - शाम पढ़ना अति आवश्यक -
यदि आप सुबह-शाम नहीं पढ़ते हैं तो आप अपनी गलती जल्द ही सुधारिये । आपको जो भी स्कूल में या शिक्षण संस्थान में पढ़ाया जाता है उसे शाम को अवश्य रिवाइज करिए इससे आपके काॅंसेप्ट क्लियर होंगे और जो आपको समझ में नहीं आया होगा वह आप अगले दिन अपने अध्यापक से कंसल्ट कर सकते हैं ।
समय का सद्पयोग करें और अपने काॅंसेप्ट्स क्लियर अवश्य करें -
बोर्ड परीक्षा में जो भी समय शेष बचा हो उसका सद्पयोग करें विषय विशेष परीक्षा के लिए अपने काॅंसेप्ट्स पहले ही क्लियर कर ले बाद में परीक्षा हाल में बैठकर यह ना सोचना पड़े काश इसको समझ लिए होते, अपने सर से पूछ लिए होते तो आज यहाॅं प्रश्न अवश्य ही अच्छी प्रकार से हल कर देते ।
डायग्रामों को नजरअंदाज न करें -
जिन विषयों में आरेख/डायग्राम हों तो उनको नजरअंदाज ना करें उनको भी पर्याप्त समय दें क्योंकि डायग्रामों के माध्यम से आपको बड़ा सा बड़ा प्रश्न आसानी से समझ आ जाएगा,और आपको रट्टा लगाना नहीं पड़ेगा । यदि बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों के साथ आरेख/डायग्राम का उपयोग किया जाता है तो अंक भी पूरे मिलते हैं ।
कैसे पढ़ें कि पढ़ा हुआ सब याद हो जाए -
प्रतिदिन पढ़ें अपने मन को अपने ऊपर हावी ना होने दें । कुछ बच्चों का मन बहुत ही चंचल होता है उनका मन नहीं करता पढ़ने को, तो मन को अपने काबू में रखें रोज कम से कम छः घंटे पढ़ाई करें ।
एक प्रश्न रोजाना याद करें, याद करने का मतलब यह नहीं है कि रट्टा लगाएं, रट्टा लगाओगे तो परीक्षा हॉल में अगर जरा भी तनाव आया तो सबका सब भूल जाओगे ।
पहले टॉपिक को पढ़िए समझिए और जब आपको स्कूल में पढ़ाया समझाया जाता है तो अपने अध्यापकों की बातों को गौर से सुनिए, कहीं समस्या आती है तो अवश्य ही पूछिए ।
लिख-लिख कर याद करें -
प्रश्नों को याद करने का सबसे अच्छा तरीका होता है लिख-लिख कर याद करना पहले पढ़ो समझो, डायग्रामों को समझो और अपने मन में प्रश्न के प्रति काॅंसेप्ट बनाओ और अपनी एक रफ कॉपी पर उसे बगैर देखे दो से तीन बार लिखो कहीं पर भूल जाओ तो पुनः नोटबुक में देख लीजिए ऐसा करने से आपको पूरा उत्तर याद हो जाएगा ।
पढ़ते समय मोबाइल को रखें पहुॅंच से दूर -
जब पढ़ें तब मोबाइल को या तो स्विच ऑफ कर दें या तो अपनी पहुॅंच से दूर रख दें , मन यदि चंचल हो रहा है तो पढ़ने से पहले ही किसी से बात करनी है तो थोड़ी सी बात अथवा चैट कर लीजिए परन्तु पढ़ाई के बीच में इन क्रियाकलापों को ना करें, इससे आप अपने आप पे नियंत्रण खो बैठेंगे और मन यही कहेगा छोड़ो आज नहीं कल पढ़ेंगे । अतः सख़्ती से नियमों का पालन करें।
सुबह पढ़ना सबसे हितकर -
हमारे हिसाब से सुबह पढ़ना सबसे हितकर होता है । सुबह 03:45 पर उठ जाइए मुॅंह धो लीजिए यदि चाय बनानी आती हो तो एक कप चाय बना लीजिए एवं चाय की चुस्की के साथ पढ़ाई आरम्भ करिए यकीन मानिए जादू सा होगा पढ़ाई में मन लगेगा और पढ़ा हुआ याद होगा ।
बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बातें जो आपको बना सकती हैं टॉपर -
1. कम से कम छः घंटे रोजाना पढ़िए
2. अपने काॅंसेप्ट्स क्लियर करिए ।
3. पढ़ाई के बीच-बीच में 5 से 10 मिनट का ब्रेक लीजिए यदि बैठे-बैठे थक से गए हो तो टहलते टहलते भी पढ़ सकते हो, परन्तु थोड़ी देर ही क्योंकि बैठकर पढ़ना ही सबसे श्रेष्ठ माना जाता है
4. आरेखों/डायग्रामों पर विशेष ध्यान दें इससे आपको जल्दी याद भी होगा और परीक्षा में प्रश्न के साथ डायग्रामों को भी बनाया तो अंक पूरे मिलेंगे ।
5. रोज पढ़ना है यह नहीं कि आज खूब पढ़ लिए भोर में यह सोच रहे हो कि कल तो बहुत पढ़ा था । आज छोड़ो अगले दिन पढ़ लेंगे ऐसा बिल्कुल नहीं करना है । रोजाना पढ़ना है ।
6. सभी विषयों की केवल एक रफ कापी बना लीजिए और सेल्फ टेस्ट लेना शुरू कीजिए ।
7. आपके स्कूल या शिक्षण संस्थान में जो टेस्ट होते हैं उनमें भाग अवश्य लीजिए इससे आपको पता लगता है कि आप कितने पानी में हैं कितनी क्षमता है आप में । इससे आप अपने आप को बेहतर बना सकते हो ।
8. कठिन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना होगा, न्यूमेरिकल्स डेरीवेशन आरेख/डायग्रामों पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा ।
9. हाईस्कूल के विद्यार्थी इंग्लिश, मैथ, साइन्स पर विशेष
ध्यान दें ।
10. इण्टरमीडिएट के छात्र जो विज्ञान वर्ग से हैं वह फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी/मैथ पर विशेष ध्यान दें ।
11. अंग्रेजी में रट्टा लगाना ठीक नहीं रहता क्वेश्चनों के आंसर लिखने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप को जो भी रीडर में पढ़ाया गया है उसकी कहानी सी मन में रखिए और आपको ट्रांसलेशन अच्छा आना चाहिए जो प्रश्न पूछा गया है उसका आंसर मन में ही हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट करके उत्तर के रूप में लिख दीजिए इससे आपको अंग्रेजी के बड़े-बड़े क्वेश्चनों का रट्टा लगाना नहीं पड़ेगा ।
12. हिंदी को समय रहते ही तैयार कर ले बहुत से बच्चों में हिंदी के नंबर ही सम्पूर्ण नंबरों को लीड करते हैं ।
13. बायोलॉजी भी एक ऐसा विषय है यदि आपको उसके काॅंसेप्ट क्लियर हैं और डायग्रामों को बनाना आता है तो बायोलॉजी आपके संपूर्ण नंबरों को लीड करेगा ।
14. राइटिंग को अच्छा बनाएं इसके लिए रोजाना एक या दो पेज अच्छे से लिखें इसमें आप के दो फायदे होंगे एक तो लेख सुधरेगा दूसरा आप जिस टाॅपिक को याद करना चाहते हो उसे ही राइटिंग के रूप में लिखिए तो आपकी राइटिंग भी बनेगी और आपको टॉपिक कण्ठस्थ भी हो जाएगा ।
15. बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखते समय यह ध्यान रखें कि काॅपी पर साफ सुथरा ही लिखना है, जहाॅं आवश्यक हो वहां हैडिंग डाल कर थ्योरी को लिखें जहां आवश्यकता हो वहां आरेख या डायग्राम अवश्य बनाएं ।
16. रसायन विज्ञान में जहाॅं आवश्यक हो वहाॅं रासायनिक अभिक्रिया अवश्य दें ।
17. हैडिंग डालने के लिए काले मोटे पेन का यूज़ करें उत्तर के लिए प्रमुख रूप से नीले पेन काही ही यूज़ करें । डायग्राम बनाने के लिए रंगीन पेनों का यूज कर सकते हैं ।
18. प्रश्नों को शुरुआत से लेकर अन्त तक करते जाएं जहाॅं तक संभव हो सके वहां तक । अथवा जो प्रश्न आपको सबसे अच्छा आता हो उसको सबसे पहले करें उसके बाद अन्य प्रश्नों को ।
19. जहाॅं तक हो कोशिश करें कि जिस खण्ड के आप प्रश्न हल कर रहे हैं उस प्रश्न के सभी उपप्रश्नों को एक के बाद एक हल अवश्य करें उसके बाद ही अगले खण्ड पर जाएं ।
20. अर्थात माना कि आप प्रश्न संख्या 1 को हल कर रहे हैं तो प्रश्न संख्या 1 के यदि कई उपप्रश्न हैं यानि के प्रश्न संख्या 1 का - क, ख, ग, घ आदि हैं तो उन्हें लगातार हल करें उसके बाद ही अन्य प्रश्न पर जाएं ।
21. यदि आप प्रश्न संख्या 2 को हल कर रहे हैं तो प्रश्न संख्या दो में आने वाले सभी उपप्रश्न जैसे कि क,ख,ग,घ आदि को साथ में ही हल करें इनके प्रश्नों को अन्यत्र कहीं दूसरे स्थानों पर अर्थात दूसरे कहीं अन्य पेजों पर हल न करें इससे आपकी मार्किंग पर प्रभाव पड़ सकता है ।
22. जो क्वेश्चन आपको अच्छी प्रकार से आता है, उसे सबसे पहले करें, अन्य को बाद में ।
और अन्त में मैं यही कहना चाहूॅंगा कि रोजाना जब आप स्कूल जाएं तो अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अवश्य जाएं और स्कूल पहुॅंचकर अपने गुरुजनों को प्रणाम अवश्य करें ।
यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इस पर अमल अवश्य करें । मेहनत करेंगे तो अच्छा परीक्षाफल अवश्य पाएंगे ।
इस लेख को अपने मित्रों सहपाठियों आदि को शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर अवश्य करें ताकि वह भी समुचित लाभ
उठा सकें ।
- आनन्द कुमार
प्रवक्ता (प्राणि विज्ञान)
M.Sc, B.Ed
Humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें