पिय मिलन श्रृंगार दर्पन , नदी की चंचलता धारा शाश्वत, सुष्मित हृदय जीवन शाश्वत, कंठ का स्वर पक्षी का कलरव, सूर्य किरण उजला मन, नौका विहार जल तरंग, दीपक की लौ प्रकाशित मन, सत्कर्म जीवन धर्म, सुगंध हारसिंगार का पुष्प । - आनन्द कुमार Humbles.in
चल पड़ी जिस तरफ जिन्दगी
मन्थर-मन्थर धूमिल पथ पर
कुछ फिसलती कुछ सम्भलती
मुट्ठी से जैसे रेत निकलती ।
सूर्य धुँधला सा,
छिपा जा रहा बादलों में
सिमटती जा रही है
रोशनी आसमाँ मे
पग-पग बढ़ रहा
पथिक-पथ पर
सोंचता, कैसी है,
ये जिन्दगी कश्मकश में ।
सम्भल के चलना इन राहों में
लग जायें न काँटे कहीं पाँव में
घाव हो जिस्म में माथे पे सिकन
न जाना ऐसी फिजाओं में ।
गरज रहे बादल, इन काली घटाओं में
सिहर उठता बदन, इन ठण्डी हवाओं में
घिर रहे बादल , घन की ओर से ,
कैसे पहुँचेंगे परिंदे , आशियानों में ।
हे ! मनुज तू बिघ्न की परवाह न कर
हो अडिग सामना कर,
करेगी आत्मसमर्पण प्रकृति भी,
सुष्मित होकर,
तेरी दुर्लभ मेहनत पर ।
आनन्दित होगा हृदय
जब पूर्ण होगी अभिलाषा
जिस पर चलेगा, “जीवन-रथ”
वो है-
“जिन्दगी- एक : कर्म-पथ” ।।
– आनन्द कुमार
Humbles.in
("धूप के दीप" नामक साझा 'काव्य संग्रह' में प्रकाशित )
श्री सत्यम प्रकाशन झुंझुनूं राजस्थान .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें