वाइरल ओंकोजीन्स एवं प्रोटोओंकोजीन्स :
(Viral Oncogenes And Proto-Oncogenes)
कुछ Virus जैसे - Hepatitis B- virus, Herpes virus, Papilloma virus का DNA मनुष्य या किसी भी पोषक के DNA से जुड़ जाता है, और पोषक के कोशिका ( Host cell ) विभाजन के साथ गुणन करता है ।
Viral DNA में लगभग 20 cancer उत्पन्न करने वाले gene होते हैं इन्हें Viral Oncogenes कहते हैं ।
इन genes के समरूप genes पोषक कोशिकाओं में पाये जाते हैं जिन्हें Proto-Oncogenes कहते हैं ।
ये genes कोशिका वृद्धि एवं कोशिका विभाजन (cell division) को प्रोत्साहित करने वाले प्रोटीन (Protien) उत्पन्न करते हैं ।
जब oncogenic virus का DNA इन Proto-Oncogenes के समीप निवेषित (insert) हो जाता है, तब यह Proto-Oncogenes को सक्रिय कर देता है, जिससे पोषक कोशिका में अनियंत्रित विभाजन तीव्र गति से शुरू हो जाता है , और सामान्य कोशिका कैंसर कोशिका (cancer cell) में बदल जाती है ।
Virus की उपस्थिति के कारण पोषक कोशिका के गुणसूत्रों (chromosomes) के टूटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं , जिससे कभी- कभी निष्क्रिय Proto-Oncogenes सक्रिय हो जाते हैं, फलस्वरूप सामान्य कोशिका कैंसर कोशिका में बदल जाती है ।
- आनन्द कुमार
Humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें