सन्यासियों का परम उद्देश्य ईश्वर प्राप्ति के लिए साधना में लीन रहना है - आनन्द कुमार Humbles.in
कभी तेरी पलकों पे झिलमिलाऊँ मैं
तू इन्तजार करे और आऊँ मैं ,
मेरे दोस्त समन्दर में ले जाके फरेब न करना
तू कहे तो किनारे पे ही डूब जाऊँ मैं ।।(१)
तेरे इश्क़ में आज मैं फना हो जाऊँ
साँसो में साँसो से मिलकर आज मैं शमा हो जाऊँ ,
आ बैठ पास मेरे ये गुज़ारिश है तुझसे
मैं अपने दर्द - ए - दिल की तुझे कहानी सुनाऊँ ।।(२)
जब भी तेरा जिक्र होता है मेरे आगे
मैं उसी वक्त काल्पनिक सागर में
उतर जाता हूँ ...
खोजना चाहता हूँ मैं उन मोतियों को
जो तूने अपने भीतर संजो के रखे हैं !!!(३)
- आनन्द कुमार
Humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें