ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति —
वैज्ञानिकों का मत है कि 10-13 खरब वर्ष पूर्व
इलेम ( Ylem)
नामक आद्य पदार्थ से ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति हुई । उस समय यह
अति तप्त विशाल और सघन गैसीय बादल के रूप में था ।
तथा इसका तापमान 5000 - 6000°C से अधिक था ।
बिग बैंग परिकल्पना —
ऐबे लमेत्र, गैमो तथा डिक के अनुसार इलेम अति तप्त
काॅस्मिक धूल के बादल के रूप में था ।
इस बादल में कणों व प्रतिकणों या पदार्थ तथा प्रतिपदार्थ के
बीच टकराव से भयंकर विस्फोट हुआ जिससे इसमें वर्तमान
पदार्थ के हाइड्रोजन एवं हीलियम के परमाणु बने ।
हाइड्रोजन परमाणुओं के इसी पदार्थ ने ब्रह्माण्ड का प्रारम्भिक
पदार्थ बनाया ।
यह पदार्थ गैस के अनेक पिण्डों में बॅंट गया ।
प्रत्येक पिण्ड से आकाशगंगा बनी जिसमें अनेक चमकते पिण्ड
बने जिन्हें सितारे या नक्षत्र कहते हैं ।
इसे अन्तरिक्ष का विकास कहते हैं ।
पृथ्वी की उत्पत्ति -
आज से लगभग 5 - 6 खरब वर्ष पूर्व पृथ्वी बनी ।
तब से आज तक विविध प्रकार के जीवों का विकास हुआ है ।
- आनन्द कुमार
Humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें