अवश्य पढ़ें और अपने ज्ञान रूपी क्रान्तिकारी विचारों को हमसे अवश्य साझा करें - 🤩🌟😀😆😍
_____________________________________________
आज बहुत दिनों बाद थोड़ा समय मिला तो सोंचा कि चलो आज जो 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) को बच्चों द्वारा गिफ्ट दिये गये हैं, उनको खोलकर देखा जाए कि बच्चों ने क्या गिफ्ट दिया है, वैसे अधिकांश विद्यार्थी पेन ही देते हैं, हमारे दस सालों के शिक्षण कार्य में मुश्किल से दो चार सत्र ऐसे रहे होंगे जिनमें बच्चों ने पेन के अतिरिक्त अन्य गिफ्ट्स दिये ।🤩🤩
और पेन इतनी मात्रा में प्राप्त होते हैं कि मैंने आज तक लाल पेन नहीं खरीदा । 🥰🥰😀😀
जो टीचरों के प्रिय छात्र होते हैं, वे अवश्य ही कुछ अलग उपहार देते हैं, वैसे कक्षा में शिक्षक के लिए सभी विद्यार्थी प्रिय होते हैं, और सभी के साथ शिक्षक अपना स्नेह प्रकट करते हैं ।
अब बात करते हैं इस साल के शिक्षक दिवस की -
______________________________________
तो इस बार हमें ऐसे ही एक अलग प्रकार का गिफ्ट प्राप्त हुआ
नीचे फोटो संलग्न है उसे देखो 😀😀😆
बाकायदा मेम्ब्रेन द्वारा गिफ्ट को पैक्ड किया गया था, जब मैंने उसके ऊपरी स्तर को हटाया तो "हिमालया टूथपेस्ट" का छोटा पैकेज निकला तो मेरे चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान आ गयी और सोंचा किस बच्चे को हमारे दांत साफ नहीं लगे जिसने यह अद्भुत उपहार दिया है । कौतूहलवश जल्द ही उसे खोला और देखा.... अब लिखूंगा नहीं आप स्वयं देख लें फोटो साथ में लगायी हुई है...
अद्भुत उपहार - अद्भुत रैपर - अद्भुत हमारे विद्यार्थी
- आनन्द कुमार
www.humbles.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें