सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सूक्ति -१

 पिय मिलन   श्रृंगार दर्पन , नदी की चंचलता   धारा शाश्वत, सुष्मित   हृदय  जीवन शाश्वत, कंठ का स्वर पक्षी का कलरव, सूर्य किरण   उजला मन, नौका विहार  जल तरंग, दीपक की लौ प्रकाशित मन, सत्कर्म  जीवन धर्म, सुगंध  हारसिंगार का पुष्प । - आनन्द कुमार  Humbles.in

पर्यावरण : स्वच्छता एवं प्रदूषण

"पर्यावरण : परि + आवरण" 

अर्थात-  "हमारे चारों ओर का वातावरण" 

 "आशय यह है , कि हमारे आस-पास जो कुछ भी

उपस्थित है , वह पर्यावरण है ।"

for e.g.- पेड़-पौधे, जीव-जन्तु, विभिन्न प्रकार की गैसें,भूमि एवं इस पर रहने वाले जीव पर्यावरण में सम्मिलित होते हैं । सजीव हों, निर्जीव वस्तुएं हों, छोटे जीव, बड़े जीव, जल,वायु,मिटटी,खेत-खलिहान,पशु-पक्षी, कहने का तात्पर्य यह है, कि चाहें वह जैव वातावरण हो अथवा अजैव वातावरण हो , यह सब हमारे पर्यावरण के अन्तर्गत ही आते हैं ।


पर्यावरण सभी जैविक तथा अजैविक अवयवों का मिश्रण होता है, जो जीवों को चारों ओर से प्रभावित करता है, जिस प्रकार पर्यावरण जीवो को प्रभावित करता है, उसी प्रकार जीव भी अपने पर्यावरण को प्रभावित करते हैं । परन्तु अन्य सभी जीवों की अपेक्षा मनुष्य ने ही पर्यावरण पर नियंत्रण कर उसे अपने अनुकूल परिवर्तित करने में सर्वाधिक सफलता पाई है ।

 इस भूमंडल के प्रत्येक कोने में आधुनिक मानव (होमो सैपियंस सैपियंस) ने प्राकृतिक पादप समुदायों को नष्ट करके उन स्थानों को अपने हित को ध्यान में रखते हुए दूसरे पौधे लगाए, उसने शुष्क प्रदेशों में पानी पहुंचा कर तथा जल प्रांत भूमि से फालतू पानी निकाल कर खेती योग्य बनाया इस प्रकार मनुष्य ने प्राकृतिक समुदायों को नष्ट करके नए समुदाय विकसित किए, जंगल के जंगल काट डाले, यहां तक कि ऐसे स्थान को जो खेती योग्य थे वहां पर उसने नगर, सड़क, हवाई अड्डे बनाए और वहां से प्राकृतिक समुदाय को मूल रूप से नष्ट कर दिया ।


इसके अतिरिक्त सभ्यता के विकास के साथ-साथ मनुष्य ने अपने पर्यावरण को विभिन्न प्रकार के हानिकारक एवं रेडियोधर्मी पदार्थों द्वारा प्रदूषित कर प्राकृतिक संतुलन को असंतुलित किया ।

मोटर वाहनों के धुएं एवं शोर ने भी प्राणियों पर प्रभाव डाला है । सीवेज व कारखानों से निकले अपशिष्ट पदार्थ जल में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए हानिकारक होते हैं, उनकी अकाल मृत्यु से प्रकृति प्रभावित होती है, इन सभी का मनुष्य पर भी सीधा प्रभाव पड़ा है । 

इस प्रदूषित वातावरण में स्वयं उसकी उपस्थित को भी खतरा उत्पन्न हो गया है, साथ ही तेजी से बढ़ती हुई मनुष्य की जनसंख्या भी क्षेत्र में एक नई समस्या उत्पन्न कर रही है, अतः मनुष्य के कारण प्राकृतिक पर्यावरण अधिक व्यापक रूप से प्रभावित हुए हैं, और यदि इसी प्रकार जनसंख्या बढ़ती रही तो हमारा पर्यावरण बहुत ही बुरे दौर से गुजरेगा ।

घरों में पूरे दिन कुछ ना कुछ कचरा अर्थात अपशिष्ट पदार्थ निकलते रहते हैं, बासी भोजन, सब्जियों के छिलके, चाय की उपयोग की गई पत्तियां, खाली डिब्बे दूध की थैली, रद्दी कागज, दवा की खाली बोतलें, पुराने फटे कपड़े, टूटे जूते इत्यादि ।

 उपरोक्त में से कुछ पदार्थ ऐसे भी हैं, जो समय के साथ गल जाते हैं –

for e.g.- बासी भोजन, सब्जियों के छिलके, चाय की उपयोग की गई पत्ती, गत्ते के खाली डिब्बे, रद्दी कागज पुराने फटे सूती कपड़े, कुछ दिनों बाद गलकर अपना रूप बदल लेते हैं । वहीं कुछ ऐसे पदार्थ (अधिकांशतः प्लास्टिक के उत्पाद) हैं, जिन पर सूक्ष्म जीवों का प्रभाव नहीं पड़ता और वो सरल पदार्थों में नहीं टूटते, जिसके कारण वह गल नहीं पाते और मुख्य रूप से मृदा प्रदूषण का कारण बनते हैं ।

 जिन पर सूक्ष्मजीवों का प्रभाव पड़ता है, वह सरल पदार्थों में वितरित कर दिए जाते हैं, जिनका उपयोग हमारे पेंड़-पौधे करते हैं ।

 जो पदार्थ पर्यावरण में लंबे समय तक रहते हैं, वह पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं । वे पदार्थों के चक्रण में बाधा भी पहुंचाते हैं । ऐसे बहुत से पदार्थ जल प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण का कारण बनते हैं ।

प्रदूषण मुख्यत: छः प्रकार का होता है -

१. वायु प्रदूषण

२. जल प्रदूषण

३.मृदा प्रदूषण

४.ध्वनि प्रदूषण

५.रेडियोधर्मी प्रदूषण

६. इलेक्ट्रॉनिक प्रदूषण


१. वायु प्रदूषण :

______________


आप लोग देखते होंगे कि, बड़े बड़े नगरों में, शहरों में आजकल बहुत सी फैक्ट्रियां बहुत से उद्योग-धंधे चल रहे हैं, मोटर वाहन, पेट्रोल डीजल ईंधन के जलने से विभिन्न प्रकार की गैसें उत्पन्न होती हैं । जिसके माध्यम से हमारी वायु प्रदूषित होती है और वायुमंडल में कार्बन का स्तर बढ़ जाता है ।

मुख्य रूप से वायु प्रदूषक- सल्फर डाइऑक्साइड(SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड(NO2) कार्बन मोनोऑक्साइड(CO) होते हैं ।

 वायु प्रदूषण से मनुष्य तथा अन्य जीव-जंतुओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है –

for e.g.- एलर्जी हो जाना, आंखे लाल होना, सिर दर्द, उल्टी आना, चक्कर आना, रक्तचाप, चिड़चिड़ापन ।

 साथ ही वायु प्रदूषण के कारण पौधों के ऊतक भी क्षीण हो जाते हैं, जिससे पत्तियां मुरझा जाती हैं, पत्तियां गिरने लगती हैं, फलों पर धब्बे हो जाते हैं, शाखाओं की वृद्धि कम होने लगती है, और यह सब होता है,पादपों में क्लोरोफिल के नष्ट होने से क्योंकि पौधों में क्लोरोफिल नष्ट होने के कारण उनमें क्लोरोसिस नामक रोग हो जाता है । 


२. जल प्रदूषण :

______________

 उद्योग धंधों, घरों से निकलने वाला कूड़ा-करकट, सीवेज, गंदी नालियों से होता हुआ नदियों में मिलता है, जिसके कारण जल प्रदूषण होता है । मुख्य रूप से अपने यहां फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए जो हम लोग कीटनाशी, खरपतवार नाशी एवं विभिन्न प्रकार के रसायन उपयोग में लाते हैं । यही रसायन जल के माध्यम से नदियों में, नहरों में, तालाबों में पहुंच जाते हैं, जिससे जलीय पौधों को भी हानि होती है, ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, और साथ ही साथ मृदा भी प्रभावित होती है ।


३. मृदा प्रदूषण :

_______________

मृदा में विभिन्न प्रकार के खनिज तत्व, जल, कार्बनिक पदार्थ आदि एक निश्चित मात्रा में पाए जाते हैं । इनकी मात्रा में अवांछनीय परिवर्तन मृदा प्रदूषण कहलाता है ।

मृदा को मुख्य रूप से कीटनाशक प्रदूषित करते हैं । जब हम DDT, 2-4-5-T, फिनायल आदि का छिड़काव करते हैं,तब ये पदार्थ जल में घुल जाते हैं और मृदा में पहुंचकर सूक्ष्मजीवों को नष्ट करते हैं । कभी-कभी हम लोग रासायनिक खादों को बहुतायत से प्रयोग करते हैं, इस कारण भी मृदा प्रदूषित हो जाती है ।

प्रदूषित भूमि खेती योग्य नहीं रह जाती है, अर्थात उसकी उपजाऊ शक्ति क्षीण हो जाती हैं ।


४. ध्वनि प्रदूषण :

_______________

अत्यधिक शोर मनुष्य तथा अन्य जीव-जंतुओं पर विपरीत प्रभाव डालता है, शोर की तीव्रता ज्यादा हुई तो हमारी श्रवण शक्ति, शारीरिक संतुलन, मानसिक अवस्था और यहां तक की हमारा ब्लड प्रेशर भी बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो जाता है । ध्वनि अर्थात शोर आधुनिक सभ्यता एवं औद्योगिक उन्नत की ही देन है ।

शोर अलार्म घड़ियों, टेलीफोन , सेलफोन , मिक्सर ग्राइंडर वैक्यूम क्लीनर , कपड़े धोने की मशीन , कूलर , जनरेटर एयर कंडीशनर , रेडियो , कैसट प्लेयर , वीडियो प्लेयर, वाहन, उद्योगों की मशीनें, लाउडस्पीकर, रेलगाड़ी, हेलीकॉप्टर, जेट रॉकेट, आदि से उत्पन्न होता है ।


५.रेडियोधर्मी प्रदूषण :

________________

रेडियोधर्मी पदार्थों से पर्यावरण में विभिन्न प्रकार की किरणें उत्पन्न होती हैं, परमाणु विस्फोट, ऊर्जा उत्पादन केंद्रों, आण्विक परीक्षणों से पर्यावरण में रेडियोधर्मिता बढ़ने का खतरा रहता है । इनमें मुख्य रूप से जल, वायु, तथा मृदा का प्रदूषण होता है । इससे जीवधारियों में आनुवंशिक रोग उत्पन्न हो सकते हैं , साथ ही जीवों की मृत्यु का कारण बन सकते हैं । विस्फोट में इलेक्ट्रॉनों के साथ अल्फा, बीटा, गामा किरणें निकलती हैं, इसके कारण जीवो में आनुवंशिक उत्परिवर्तन(Mutation) होता है ।


६.इलेक्ट्रॉनिक प्रदूषण :

__________________

वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों टेलीविजन, कंप्यूटर, वीडियो गेम से निकलने वाली अदृश्य विद्युत चुंबकीय तरंगों को इलेक्ट्रॉनिक प्रदूषण कहा ।

 इलेक्ट्रॉनिक प्रदूषण से संपूर्ण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है , इसके साथ-साथ मस्तिष्क तन्तुओं की भी क्षति होती हैं । वैज्ञानिकों के अनुसार कंप्यूटर पर लगातार काम करने वाली महिलाओं में गर्भपात की घटनाएं ज्यादा होती हैं ।

प्रदूषण पर जितनी भी बात की जाए उतनी कम है, क्योंकि हम आज इतने विकसित हो चुके हैं, कि हमें हमारे उद्योग धंधे, हमारी फैक्ट्री... कुल मिलाकर हमें जिसमें फायदा हो वह काम करते चले जाते हैं, हम यह नहीं सोचते कि जो हम कार्य कर रहे हैं - कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं या ज्यादा शोर वाली मशीनों को चला रहे हैं, विभिन्न प्रकार की गैसें जो उत्पन्न हो रहीं हैं, जिसके कारण हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है । 

हमें इसका परमानेंट सल्यूशन ढूंढ़ना होगा, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा पूरा विश्व पूरी तरह से प्रदूषण से जकड़ चुका होगा और हमारी जो मानव सभ्यता है वह किसी न किसी रोग से ग्रस्त होगी । हमारे जलीय जीव वह भी इससे प्रभावित होंगे, हमारे पादप भी इससे अछूते नहीं रहेंगे ।

हमने अपना मस्तिष्क का विकास, हमने अपना व्यावहारिक विकास, अपना सांस्कृतिक विकास किया है, तो हमें कम से कम एक ऐसा सल्यूशन निकालना चाहिए,

जो हमारी पृथ्वी और हमारे पर्यावरण के लिए हितकर हो ।

और वह सल्यूशन ऐसा हो जिसके साथ संपूर्ण विश्व एक साथ खड़ा हो । 

जैसे आजकल कोरोना काल में विभिन्न देशों में लगातार कई महीनों से लाॅकडाउन लागू है, जिसकी वजह से हमारे भारत की भी कई नदियां जैसे गंगा नदी जो ज्यादा प्रदूषित थी, आज क्यों स्वच्छ है, क्योंकि हमारे जो क्रियाकलाप हैं वह नहीं हो पा रहे हैं - उद्योग-धंधे सब बंद है , वहां से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ नदियों में नहीं जा पा रहा है । और मानवीय प्रदूषण भी नहीं हो पा रहा है ।

जो नदी करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी पूरी तरह साफ नहीं हो पायी थी आज वह केवल लाॅकडाउन के कारण ही स्वच्छ हो पायी है ।



हमारे मोटर वाहन सड़कों पर नहीं दौड़े जिसके कारण प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है । मीडिया में ये खबरें आयीं,कि उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, बिहार का सीतामढ़ी, पंजाब का जालंधर,पठानकोट, वहां से हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी हैं। वहां के लोगों का कहना है, कि हमारे जीवन में ऐसा कभी नहीं हुआ जो आज हो रहा है, हमने इतना साफ और स्वच्छ वातावरण पहले कभी नहीं देखा । उनका कहना था कि उन्होंने अपने घर से हिमालय को कभी नहीं देखा जो यहां से 200 से 300 किलोमीटर दूर है ।

कहने का आशय है, कि जब हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा, साफ होगा, स्वच्छ होगा तो हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण के रूप में उन्हें एक 

अनमोल तोहफ़ा दे जायेंगे ।।

"मुस्कुराता पर्यावरण - खिलखिलाता पर्यावरण"

"स्वच्छ वातावरण - सौम्य वातावरण"

     - आनन्द कुमार 

      Humbles.in


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बया पक्षी - एक इन्जीनियर पक्षी

सामान्य नाम - बया अंग्रेजी नाम - Weaver Bird अन्य नाम- बुनकर पक्षी, इन्जीनियर पक्षी  Classification - Kingdom - Animalia Phylum - Chordata Class - Aves Genus - Plosius Species - philippines कैसा होता है बया पक्षी - बया, गौरैया की तरह दिखने वाला एक पक्षी है , जो हल्के पीले रंग का होता है, यह बुनकर प्रजाति का माना जाता है । अद्भुत घोंसलों का निर्माण - यह नन्हा सा पक्षी घास के छोटे-छोटे तिनको और पत्तियों को बुनकर लटकता हुआ बेहद ही खूबसूरत घोंसले का निर्माण करता है । इसलिए इसे बुनकर पक्षी (Weaver Bird) भी कहा जाता है ।  ज्यादातर कहां बनाते हैं घोंसले - इनके अधिकतर घोंसले हमने खजूर के पेड़ों पर देखें हैं,जो अद्भुत कारीगरी का नमूना पेश करते हैं । शायद इनके घोंसलों का निर्माण नर पक्षियों द्वारा किया जाता है । इन्हें आप पक्षियों का इंजीनियर कहें तो अतिश्योक्ति न होगी ।  यह समूह में रहना पसन्द करते हैैं , क्योंकि इसकी वजह से इसके बच्चों को परभक्षियों से सुरक्षा प्रदान होती है । बया प्रजाति के पक्षी पूरे भारतीय उपमहादीप और दक्षिण पूर्वी एशिया में देखने को मिलते है। इनका स्वर चीं ...

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

# बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें  # कैसे पढ़ें कि पढ़ा हुआ सब याद हो जाए  # बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बातें जो आपको बना सकती हैं टॉपर  प्रिय विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा नजदीक है और आप सभी के मस्तिष्क में एक ही बात घूम रही होगी कि पेपरों की तैयारी कैसे करें ? कैसे पढ़ाई करें कि पढ़ा हुआ सब याद हो जाए और मैं भूलूॅं भी ना । साथ ही मैं आपको यह समझा दूॅंगा कि बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें कि आपको आपकी मेहनत का प्रतिफल मिल जाए  बहुत से बच्चों को यह शिकायत रहती है कि सर मैंने सभी प्रश्न हल किए थे परन्त इच्छा अनुरूप रिजल्ट नहीं आया । तो मैं आज आप सबको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूॅं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकती हैं।  बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें - जब बोर्ड परीक्षा नजदीक आती है तब बच्चों में घबराहट उत्पन्न हो जाती है वह सोचते हैं क्या - क्या पढ़ा जाए, क्या ना पढ़ा जाए ऐसा तो नहीं जो मैं पढ़ रहा हूॅं, याद कर रहा हूॅं, वह बोर्ड परीक्षा में आए ही ना । यदि आप इस उधेड़बुन में हैं तो आप एक अच्छे विद्यार्थी की भाॅंति व्...

पन्द्रह अगस्त के लिए महत्वपूर्ण नारे

 

कहानी : नयी मेहमान

बात जून 2013 की है, जब मैं एग्जाम खत्म होने के बाद गर्मियों की छुट्टियाँ बिताने के लिए घर पर आया हुआ था ।   लगभग एक वर्ष होने को था, तब से मैंने कुछ भी नहीं लिखा था , इससे पहले मैंने कुछ कवितायें और कहानियाँ लिखीं थीं, लेकिन उस दिन मैंने ठान ही लिया था,  कि मैं आज अवश्य ही कुछ न कुछ लिखूँगा ।  मैंने पेन और कॉपी ली, और छत पर आ गया । मैं पश्चिम दिशा की ओर बैठ गया, सूर्य बिल्कुल हमारे सामने था, जो कुछ समय पश्चात अस्त होने वाला था । जून का महीना था, हवा मध्यम गति से चल रही थी, जो ठण्डी और सुहावनी थी । आस-पास का वातावरण शान्त था ।  मैं अपने साथ एक पेज भी लाया था, जिस पर एक अधूरी गद्य रचना थी, सोचा कि आज इसे अवश्य पूरा कर लूँगा, मैंने पेन उठाया और उस पर लिखने के लिए कुछ सोचने लगा, परन्तु कुछ शब्द नहीं बन पा रहे थे, कभी पेन के ऊपरी हिस्से को दाँँतों के बीच में रखता और कभी अपने मोबाइल फोन को अंगुलियों के सहारे से उसे वृत्ताकार घुमाता, परन्तु कुछ लिखने के बजाय, मैं मंत्रमुग्ध सा एकटक सामने की ओर देखता रहता ! और देखता क्यूँ नहीं, सामने एक ऐसी विषय वस्तु ही...

कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं उच्च अंको का महत्व

विद्यार्थियों हार्दिक स्वागत है आपका हमारे एजुकेशनल  एंड  पोएट्री ब्लॉग "हम्बल्स" पर : आज हम आपको बताने वाले हैं कि कम समय में बोर्ड  परीक्षा  की तैयारी कैसे करें एवं उच्च अंक प्राप्त करने का महत्व क्या है : प्रिय विद्यार्थियों सबसे पहले तो यह बताना चाहूॅंगा , कि यदि आप पूरे सत्र लगातार पढ़ाई करते रहे, तो आपको कोई भी  टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बस आप काॅन्टीनुअशली जो भी  आपने साल भर पढ़ा है, उसका अच्छे से रिवीजन कर लेना है । जिन बच्चों ने पूरे सत्र अच्छे से पढ़ाई नहीं की है अथवा किसी कारणवश काॅन्टीनुअशली पढ़ाई नहीं कर पाए, तो उनके लिए यह समय कठिन साबित हो सकता है । अब आप वगैर कोई समय गंवाए अपनी पूरी ताकत और पूरा  समय परीक्षा की तैयारी में झोंक दीजिए । यदि आपने अभी मेहनत नहीं की तो पूरी जिंदगी यह मलाल रहेगा कि काश अच्छे से मेहनत कर ली होती, तो आज इस मार्कशीट पर अच्छे नम्बर लिखे होते । जब - जब आप मार्कशीट देखेंगे तब - तब आपका मन आपको  ही कोसेगा, और आप बार - बार ग्लानि से भरते रहेंगे । वैसे तमाम नौकरियों में आपके एकेडमिक अंको का ज्यादा महत्व नहीं ह...

सरीसृप प्राणी

 

मोहब्बत की कीमत

 

शिक्षण विधि : भाग - १ "पाठ योजना"

जब शिक्षण की बात आती है , तब सबसे पहले दिमाग में एक बात घूमती है , कि ऐसी कौन सी शिक्षण विधि अपनायी जाये, जिससे छात्रों को अध्यापकों द्वारा पढ़ाया गया पाठ तुरन्त ही समझ में आ जाये ।  हमें एक ऐसी शिक्षण विधि अपनानी होगी, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हो । शिक्षण के उद्देश्यों की सफलता को उच्चतम ऊंचाई तक पहुंचाने में शिक्षण विधियों का महत्वपूर्ण योगदान है । शिक्षण कार्य की आधी सफलता शिक्षण विधियों में निहित है । समुचित शिक्षण विधियों के बिना शिक्षण उद्देश्यों की सफलता प्राप्ति उसी प्रकार है, जिस प्रकार एक बिना पंखों का पक्षी उड़ तो नहीं सकता परन्तु वह फड़फड़ाता रहता है , ठीक इसी प्रकार अध्यापक भी वगैर किसी शिक्षण विधि के, वगैर किसी पाठ-योजना के पढ़ाता है , तो वह निश्चित ही अपनी ऊर्जा को फालतू में व्यय करता है , और उसे सही मायनों में परिवर्तित करने में असफल रहता है ।  शिक्षण विधि की सफलता शिक्षक , विद्यार्थी ,पाठ्यवस्तु पर निर्भर करती है । छात्र को सीखने के लिए शिक्षक का ज्ञान उतना महत्वपूर्ण नहीं है , जितनी कि शिक्षक द्वारा प्रयुक्त शिक्षण विधि ।  क्योंकि यदि शि...

कहानी : चल पड़ी जिस तरफ ज़िन्दगी(सूरज की एक नयी सुबह)

वह पूरब की अंधेरी गलियों से होता हुआ, हमारे पश्चिमी मोहल्ले की गली मे उसने प्रवेश किया, जो बिजली की रोशनी से जगमगा रही थी । अचानक रोशनी युक्त गली के चौराहे पर लड़खड़ाया । गली के कुत्ते सावधान हो गए और उन्होंने भौंकने के लिए स्वयं को तैयार कर लिया, लेकिन वही जाना पहचाना चेहरा सामने था, सोंचा-ये तो वही है, जो अक्सर इस गली के चौराहे पर आकर लड़खड़ाता है । कुत्तों ने उस मदमस्त युवक पर स्नेह प्रकट किया और अपनी दुम हिलाते हुये कुछ दूरी तक उसके पीछे-पीछे चले । आज वह फिर घर में देर-रात पहुँचा था, रोज की तरह उसकी बूढ़ी माँ जो कमजोर और बीमार थी, बेटे का इन्तजार करते-करते सो चुकी थी । माँ को बिना जगाये ही, वह रसोईं में जा पहुँचा । रसोईं में खाने के लिए आज कुछ भी नहीं था । वह रसोईं से बाहर आया और आँगन में पड़ी हुई चारपाई पर लेटकर सो गया। सुबह के नौ बज चुके थे, लेकिन साहबजादे अभी भी सपनों के संसार में खोये हुए सो रहे थे, जब सूर्य की धूप में थोड़ी सी तपन हुई, तब ‘सूरज’ ने आँखे खोलीं । सिर पर बोझ सा महसूस हो रहा था, माँ से आँख मिलाने की हिम्मत नहीं हो रही थी,फिर कुछ सोंचा और माँ की चारपाई के प...

कभी तेरी पलकों पे झिलमिलाऊॅं मैं

कभी तेरी पलकों पे झिलमिलाऊँ मैं तू इन्तजार करे और आऊँ मैं , मेरे दोस्त समन्दर में ले जाके फरेब न करना  तू कहे तो किनारे पे ही डूब जाऊँ मैं ।।(१)                   तेरे इश्क़ में आज मैं फना हो जाऊँ  साँसो में साँसो से मिलकर आज मैं शमा हो जाऊँ , आ बैठ पास मेरे ये गुज़ारिश है तुझसे  मैं अपने दर्द - ए - दिल की तुझे कहानी सुनाऊँ ।।(२)                   जब भी तेरा जिक्र होता है मेरे आगे  मैं उसी वक्त काल्पनिक सागर में  उतर जाता हूँ ... खोजना चाहता हूँ मैं उन मोतियों को  जो तूने अपने भीतर संजो के रखे हैं  !!!(३)            - आनन्द कुमार              Humbles.in